जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी ढेर

Jammu Kashmir

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान पता करने की कोशिश की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में मंगलवार को एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ के नवाद क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने रात भर क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी रखी और मुठभेड़ सुबह पुन: आरम्भ हो गई। 

इसे भी पढ़ें: अब घर बैठे प्राप्त करें वैष्णो देवी का प्रसाद, करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग, जानें पूरी प्रक्रिया 

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान पता करने की कोशिश की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका संबंध किस संगठन से था। सोमवार को जब घेराबंदी की जा रही थी, उस समय सीआरपीएफ का एक जवान गोलीबारी में घायल हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़