छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन का संचालन 31 मार्च तक स्थगित

a

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सार्वजनिक परिवहनों का संचालन 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सार्वजनिक परिवहनों का संचालन 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1,812 पहुंची

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त ने राज्य के सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों से घरों में रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक ऐसा कोई काम ना करें जिससे संक्रमण की आशंका बढ़े, वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। जैसे-जैसे तीसरा स्टेज नजदीक आ रहा है, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। अभी छत्तीसगढ़ में एक ही पॉजिटिव केस मिला है और वह भी नियंत्रण में है। यह छत्तीसगढ़ के लोगों की जागरूकता से ही संभव हो सका है। लोग 31 मार्च तक और सहयोग दें।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 : मुंबई में लोकल ट्रेनें 31 मार्च तक बंद, विकल्प में सरकार ने चलायीं बसें

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोराना वायरस से बचाव के लिए राज्य के नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है। इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी। अति आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल शॉप, किराना दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवाएं, घरेलू गैस आपूर्ति सेवा, नगर निगम की साफसफाई और कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं के कमर्शियल परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से कार्य करती रहेगी। राज्य के वरिष्ठ अधिकरियों ने बताया कि इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने अल्कोहल आधारित हैण्ड सेनेटाइजर के औद्योगिक निर्माण के लिए दो डिस्टिलरी को लाइसेंस दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के खाद्य और औषधि नियंत्रक प्रशासन ने मुंगेली जिले के मेसर्स भाटिया वाइन मर्चेन्ट्स (पी) लिमिटेड धूमा (सरगांव) और दुर्ग जिले के मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरीस लिमिटेड खापरी (कुम्हारी) को यह लाइसेंस एक साल के लिए प्रदान किया है। इससे राज्य में हैण्ड सेनेटाइजर की सुचारू आपूर्ति में मदद होगी। राज्य में प्रति 200 मिलीलीटर सेनेटाइजर के लिए एक सौ रुपए मूल्य निर्धारित किया गया है। इससे ज्यादा मात्रा होने पर उसी अनुपात में मूल्य निर्धारित होगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के उचित मूल्य दुकानों से अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित, निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारी हितग्राहियों को अपैल तथा मई माह का चावल एक साथ वितरण करने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ में अभी तक एक युवती में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसका इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक युवती की हालत में सुधार हो रहा है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाली बसों के परिवहन को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहनों का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़