Parliament Monsoon Session | लोकसभा में एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Lok Sabha
ANI
रेनू तिवारी । Jul 24 2025 11:56AM

संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन, गुरुवार को, विपक्षी सांसदों ने बिहार मतदाता सूची संशोधन के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा दोनों में कार्यस्थगन और कार्यस्थगन के नोटिस पेश किए।

संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन, गुरुवार को, विपक्षी सांसदों ने बिहार मतदाता सूची संशोधन के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा दोनों में कार्यस्थगन और कार्यस्थगन के नोटिस पेश किए। संजय सिंह, रंजीत रंजन, अखिलेश प्रसाद सिंह और अन्य विपक्षी सांसदों ने अपने-अपने सदनों में नोटिस पेश कर बिहार मतदाता सूची संशोधन मुद्दे पर तत्काल चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने और तत्काल कार्यस्थगन का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष की ऊँचाइयों से लेकर समुद्र की गहराइयों तक दौड़ रहा भारत का विजयरथ, Deep Ocean Mission में भारत को मिली बड़ी सफलता

 विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के सात मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्षी सांसदों ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं, जिन पर एसआईआर विरोधी नारे लिखे हुए थे।

उन्होंने बिहार में एसआईआर की कवायद पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया। सदन में शोर-शराबे के बीच ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने प्रश्नकाल के दौरान कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: नारेबाजी और तख्तियां लाना कांग्रेस के संस्कार नहीं रहे, पर नई पीढ़ी के संस्कार देश देख रहा है: बिरला

उन्होंने कहा, ‘‘आपसे पहले भी कहा गया है कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। इसमें जनता के महत्वपूर्ण सवाल होते हैं और सरकार की जवाबदेही होती है...कई सांसदों ने कहा कि उनका प्रश्नकाल के दौरान मुश्किल से प्रश्न आता है और आप लोग नारेबाजी करते हैं।’’ बिरला ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि इतने पुरानी राजनीतिक दल के लोग इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, उसे पूरा देश देख रहा है। हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने करीब 11 बजकर सात मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़