उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिले विपक्ष के नेता, खड़गे बोले- सरकार ने कानूनों में कमी बताने का नहीं दिया समय

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 15 पार्टियों के नेताओं ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
नयी दिल्ली। संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया है लेकिन अंतिम दिन की घटना को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। जिसमें कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, सपा के रामगोपाल यादव समेत तमाम नेता मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद विपक्षी दल ने नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया।
इसे भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा में ‘धक्कामुक्की’ को ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 15 पार्टियों के नेताओं ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हमने उपराष्ट्रपति को वरिष्ठ नेता शरद पवार समेत सभी नेताओं ने सदन की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर बोले राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी किसानों के साथ करते हैं अत्याचार और छीनते है उनका हक
खड़गे ने कहा कि सरकार ने सदन में हर 10 मिनट में एक बिल पास किया है। किसी को भी बोलने का मौका नहीं दिया गया। यहां तक की कानूनों में क्या कमियां है यह भी बताने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद 6 घंटे की बातचीत के बाद हम सभी नेताओं ने मिलकर संविधान संशोधन बिल पर सरकार का साथ दिया। क्योंकि हम चाहते थे कि संसद चले।
Delhi | Opposition leaders meet Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu to apprise him of yesterday's incident in Rajya Sabha pic.twitter.com/6FhVmJpjwU
— ANI (@ANI) August 12, 2021
अन्य न्यूज़












