राफेल पर कैग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- सौदे का सही आकलन नहीं हुआ

opposition-raises-questions-on-cag-report-on-rafale
[email protected] । Feb 13 2019 4:40PM

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और रक्षा मामलों पर संसद की परामर्श समिति के सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने संसद में कैग की रिपोर्ट पेश होने के बाद कहा कि रिपोर्ट को एक नजर देखने के बाद फौरी तौर पर ऐसा लगता है कि सौदे का सही आकलन हुआ ही नहीं है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने बुधवार को लड़ाकू विमान राफेल की खरीद को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में ‘क्लीनचिट’ दिये जाने पर सवाल उठाते हुये कैग की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त किया। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और रक्षा मामलों पर संसद की परामर्श समिति के सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने संसद में कैग की रिपोर्ट पेश होने के बाद कहा कि रिपोर्ट को एक नजर देखने के बाद फौरी तौर पर ऐसा लगता है कि सौदे का सही आकलन हुआ ही नहीं है। सही आकलन क्यों नहीं हुआ... मुझे लगता है कि कुछ तथ्यों को छुपाने के लिये कोई बंदोबस्त हुआ है।

इसे भी पढ़ें: 2007 में की गई UPA की पेशकश की तुलना में NDA का राफेल सौदा सस्ता

राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने भी कैग की रिपोर्ट में राफेल खरीद को क्लीनचिट देने पर कहा कि रिपोर्ट भरोसे के लायक नहीं है। झा ने दलील दी, भारतीय सांख्यकीय संगठन से व्यक्ति विशेष के इस्तीफे के बाद से ही हम लगातार कह रहे थे कि अब देश में आंकड़े भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के दौर में दलित महफूज नहीं है, अल्पसंख्यक महफूज नहीं है, महिलायें महफूज नहीं हैं और अब आंकड़े भी महफूज नहीं हैं। हमारा सवाल है कि आंकड़े आखिर क्यों छुपाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि यह पसंद के आंकड़े तैयार करने वाली सरकार है।

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि राफेल पर कैग की रिपोर्ट भरोसे के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की जो कारगुजारियां हैं उनसे हम भलीभांति परिचित हैं। हमें मालूम था कि यहां भी (कैग रिपोर्ट) कुछ लीपापोती होगी। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने राफेल पर न सिर्फ कैग की समूची रिपोर्ट को बल्कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को भी संदिग्ध बताया है। येचुरी ने कहा कि मौजूदा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, राफेल करार होने से पहले वित्त मंत्रालय में थे। वह स्वयं राफेल खरीद सौदे का हिस्सा थे ऐसे में वह इसकी लेखा परीक्षा नहीं कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: राफेल मामले पर बोली माकपा ने लगाया कैग रिपोर्ट लीक होने का आरोप

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राफेल विमान सौदे पर बहु प्रतीक्षित कैग रिपोर्ट जनता की नजर में आधी अधूरी। यह न तो संपूर्ण है और ना ही पूरी तरह से सही है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थायें अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिंतित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़