जयपुर में ‘ब्रेन डेड’ युवक के अंगों ने तीन लोगों दिया नया जीवन

hospital
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर जिले के गोविंदगढ़ तहसील के चीथवाड़ी गांव निवासी रोहन शर्मा सीकर रोड पर सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया था।

जयपुर के सीकर रोड पर सड़क हादसे के कारण ‘ब्रेन डेड’ हुए युवक ने मौत से पहले तीन लोगों को नया जीवन दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा समझाने के बाद परिवार ने 18 वर्षीय युवक के गुर्दे और जिगर शनिवार को दान कर दिए जिससे तीन लोगों को नया जीवन मिला।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर जिले के गोविंदगढ़ तहसील के चीथवाड़ी गांव निवासी रोहन शर्मा सीकर रोड पर सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया था।

उन्होंने एक बयान में बताया कि उसे 24 अगस्त को सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉली ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों के लगातार प्रयासों के बावजूद रोहन की स्थिति में सुधार नहीं हो सका तथा 30 अगस्त को उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया।

माहेश्वरी ने बताया कि ‘ब्रेड डेड’ घोषित होने पर अस्पताल की टीम एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने रोहन के पिता अशोक शर्मा एवं अन्य परिजनों को रोहन के अंगदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि दु:ख की इस घड़ी में परिवार ने रोहन के अंगदान करने का साहसिक फैसला लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़