'पी चिदंबरम और प्रमोद तिवारी की पसली में फ्रैक्चर', सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर लगाए बर्बरता के आरोप, कहा- कांग्रेसी झुकेंगे नहीं

P. Chidambaram
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई। पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है?

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ की। इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर बर्बरता करने का आरोप लगाया। दरअसल, राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। ऐसे में पुलिस ने भारी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। 

इसे भी पढ़ें: BJP ने नेशनल हेराल्ड को एक मुकदमे के तौर पर किया पेश, गहलोत बोले- कांग्रेस की देन है आधुनिक भारत 

चिदंबरम की पसली में फ्रैक्चर

इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई। पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है?

उन्होंने कहा कि संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया, दिल्ली प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल को लाठियों से मारा गया। दिल्ली पुलिस की मोदी सरकार के बदले की कार्रवाई का आलम देखिए कि देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पसली तोड़ दी गई, उन्हें धक्का दिया गया, उनके चश्मे को जमीन पर फेंक दिया गया।

झुकेंगे नहीं कांग्रेसी

उन्होंने कहा कि हमारे सांसद प्रमोद तिवाड़ी को सड़क पर फेंक पर मारा गया, उनका सर जमीन पर लगा और उनकी पसली पर फ्रैक्चर हो गया। क्या शांति प्रिय तरीके से राहुल गांधी के साथ चलकर जाना पाप हो गया है। क्या अत्याचार की ये हद है कि हजारों कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग थानों में बंद हैं। मोदी जी कितना अत्याचार करेंगे ? जान लीजिए यह कांग्रेस के लोग हैं झुकने वाले नहीं है, दबने वाले नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस के जन्मदाता सुब्रमण्यम स्वामी बोले, अब कोई विकल्प नहीं बचा, पासपोर्ट लेकर किसी दूसरे देश चले जाएं राहुल 

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा कि हम प्रजातंत्र की राह पर निरंतन चलते रहेंगे। आप मारिए सबको, आप बर्बरता दिखाईये। अंग्रेजी सरकार की एक बार फिर से याद आ गई। याद रखिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अंग्रेजो से लड़ी और आप से भी लड़ेंगे। जब तक प्रजातंत्र न जीत पाए।

क्या बोले पी चिदंबरम ?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन में दरार है तो यह करीब 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा। मैं ठीक हूं और मैं कल अपने काम पर जाऊंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़