फंस गए पप्पू यादव, खुलेआम पैसे बांटने पर इनकम टैक्स ने थमाया नोटिस

Pappu
ANI/@pappuyadavjapl
अभिनय आकाश । Oct 25 2025 2:27PM

यादव ने साजिश का आरोप लगाया है और संकट के दौरान स्थानीय सांसद और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। यादव के खिलाफ कार्रवाई में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी शामिल है, क्योंकि उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नकदी बांटी थी।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बिहार के वैशाली जिले में बाढ़ पीड़ितों को नकदी बांटते देखे जाने के बाद आयकर विभाग से नोटिस मिला है। यादव का दावा है कि नोटिस में 'बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे बांटना अपराध' बताया गया है। विभाग ने निर्दलीय सांसद से राहत कार्यों में इस्तेमाल किए गए धन के स्रोत का खुलासा करने को कहा है। इस पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है, यादव ने साजिश का आरोप लगाया है और संकट के दौरान स्थानीय सांसद और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। यादव के खिलाफ कार्रवाई में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी शामिल है, क्योंकि उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नकदी बांटी थी। 

इसे भी पढ़ें: सीमा पर शांति के लिए दूसरा मौका! तुर्किये में फिर मिलेंगे पाकिस्तान और अफगानिस्तान

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को आयकर विभाग पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्हें एक नोटिस मिला है जिसमें बाढ़ पीड़ितों के लिए उनके राहत कार्य को अपराध माना गया है। एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने कहा कि मुझे आयकर विभाग का नोटिस मिला है। इसमें बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे बाँटना अपराध बताया गया है। अगर यह अपराध है, तो मैं हर वंचित पीड़ित की मदद करने का अपराध हमेशा करता रहूँगा। 

इसे भी पढ़ें: 'तानाशाहों को पसंद करता है अमेरिका', पूर्व CIA एजेंट का दावा- अमेरिका ने पाक के परमाणु शस्त्रागार को किया नियंत्रित, मुशर्रफ को लाखों में खरीदा था

उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता? 

All the updates here:

अन्य न्यूज़