रक्षा मंत्री पद छोड़ेंगे पर्रिकर, गोवा की कमान संभालेंगे
मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देंगे और गोवा के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। गोवा में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन एमजीपी और निर्दलीयों ने उसे समर्थन दिया है।
पणजी। मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा ने आज गोवा में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। गोवा में कांग्रेस से कम सीटें पाने वाली भाजपा को राकांपा, छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है। इस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पर्रिकर होंगे। गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी, दो निर्दलीय और राकांपा के एकमात्र विधायक के समर्थन पत्र के साथ पर्रिकर ने आज शाम गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से भेंट की। सबका साथ मिलने पर गठबंधन के पास कुल 22 विधायक हैं।
इसके साथ ही चुनाव में 13 सीटें पाने वाली भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा जुटा लिया है। हालांकि चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के गोवा में चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले पर्रिकर रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।’’ गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने मीडिया को बताया कि राज्य में स्थिर सरकार के लिए वह भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के नेता सुदिन धावलिकर का कहना था कि उनकी पार्टी सिर्फ इस शर्त पर भाजपा को समर्थन देगी, यदि पर्रिकर राज्य सरकार के प्रमुख बनते हैं।
अन्य न्यूज़