अशोकनगर के युवाओं का जज्बा और मेहनत ही जिले का उज्ज्वल भविष्य है: सिंधिया

Jyotiraditya Scindia
PR

संवाद के दौरान सिंधिया ने युवाओं को करियर के साथ जीवन को भी संतुलित रखने के लिए कुछ अहम सूत्र साझा किए। उन्होंने इन प्रतिभाशाली युवाओं से कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, स्वस्थ शरीर और मन ही सफलता की आधारशिला हैं।

अशोकनगर। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर के प्रतिभाशाली युवाओं से आत्मीय संवाद किया, जिन्होंने UPSC, PSC, चिकित्सा और अन्य प्रतिष्ठित क्षेत्रों में सफलता अर्जित कर परिवार, जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उक्त सभी युवा आज अशोकनगर स्थित सर्किट हाऊस में केंद्रीय मंत्री से मिले थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे अशोकनगर के इन होनहार बच्चों ने अपनी लगन और परिश्रम से न सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि प्रदेश की प्रगति में भी नई ऊर्जा का संचार किया है।

सिंधिया ने युवाओं को दिए जीवन-सफलता के मंत्र

संवाद के दौरान सिंधिया ने युवाओं को करियर के साथ जीवन को भी संतुलित रखने के लिए कुछ अहम सूत्र साझा किए। उन्होंने इन प्रतिभाशाली युवाओं से कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, स्वस्थ शरीर और मन ही सफलता की आधारशिला हैं। साथ ही उन्होंने समय प्रबंधन, परिवार के साथ जुड़ाव तथा देश और समाज के प्रति दायित्व को निभाने की बात कही। सिंधिया ने कहा कि व्यक्तिगत सफलता तभी सार्थक है जब वह राष्ट्र और समाज के हित में योगदान करे।

उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएँ

सिंधिया ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभाशीष देते हुए कहा कि आपकी मेहनत, लगन और जज्बा हम सबके लिए प्रेरणा है और आप सभी में मुझे अपने अशोकनगर का उज्ज्वल भविष्य दिखाई देता है।

केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद के साथ इन प्रतिभाशाली युवाओं का यह संवाद सम्मान के साथ ही अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन देने वाला भी रहा, जिससे युवाओं को अपने जीवन व करियर दोनों में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा मिली।

All the updates here:

अन्य न्यूज़