केंद्र के पैकेज पर पवार ने जताई निराशा, कहा- कृषि क्षेत्र के लिए ये किसी पंचवर्षीय योजना जैसा

शरद पवार ने कहा कि सरकार ने कृषि ऋण भुगतान की किस्त एवं अवधि परिवर्तन, ऋण भुगतान में राहत और ब्याज दर में कमी आदि पर चुप्पी साध ली। राकांपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘आज घोषित आत्मनिर्भर कृषि पैकेज से निराश हूं। लॉकडाउन के कारण हुई हानि को ध्यान में रखते हुए पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए थी।
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार द्वारा घोषित पैकेज से वह ‘‘निराश’’ हैं और यह किसी ‘पंचवर्षीय योजना जैसा लग रहा है।’ पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार को लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान को भी ध्यान में रखना चाहिए था।
इसे भी पढ़ें: एक महीने के भीतर लागू हो सकती है संशोधित शुल्क नीति: आर के सिंह
उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि ऋण भुगतान की किस्त एवं अवधि परिवर्तन, ऋण भुगतान में राहत और ब्याज दर में कमी आदि पर चुप्पी साध ली। राकांपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘आज घोषित आत्मनिर्भर कृषि पैकेज से निराश हूं। लॉकडाउन के कारण हुई हानि को ध्यान में रखते हुए पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए थी।
Disappointed with the Atmanirbhar Agricultural Package announced today. The package should have been announced keeping in mind the losses incurred due to lockdown. No word on restructuring of agri loans, moratorium on Agri loans and reduction in interest rates for farmers.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 15, 2020
अन्य न्यूज़












