कोरोना संकट पर पवार बोले, सरकार के आदेशों का करें पालन

pawar

पवार ने कहा कि अगर लोग सरकार के आदेशों का पालन नहीं करेंगे तो सभी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पवार ने यह बात ‘फेसबुक लाइव’ में लोगों से मुखातिब होते हुए कही।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कोरोना वायरस को बड़ा संकट करार देते हुए लोगों से इसे रोकने के लिये सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील की। पवार ने कहा कि अगर लोग सरकार के आदेशों का पालन नहीं करेंगे तो सभी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पवार ने यह बात ‘फेसबुक लाइव’ में लोगों से मुखातिब होते हुए कही।

इसे भी पढ़ें: कोरना वायरस से बचाएगा डिजिटल लेनदेन, जानिए क्या कहा RBI ने?

उन्होंने कहा, कृषि क्षेत्र के लिये दिया गया राहत पैकेज पर्याप्त नहीं है। फसल ऋण चुकाना असंभव है। बागवानी क्षेत्र के लिये भी कुछ कदम उठाए जाने चाहिये। राकांपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भूकंप, बाढ़ और सूखे जैसी विभिन्न आपदाएं देखी हैं, लेकिन मौजूदा संकट बहुत गंभीर है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवार ने इस संकट से निपटने के लिये केन्द्र सरकार के आर्थिक पैकेज और आरबीआई के फैसलों का स्वागत किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़