उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली धूप और थपेड़ों से लोग बेहाल

[email protected] । Apr 25 2016 4:15PM

लोग झुलसाने वाली धूप और गरम थपेड़ों से बेहाल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के आगरा मण्डल में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग झुलसाने वाली धूप और गरम थपेड़ों से बेहाल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के आगरा मण्डल में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस अवधि में इलाहाबाद तथा मुरादाबाद मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्ती एक बार फिर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

अगले 24 घंटे के दौरान भी ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है। झुलसाती धूप और लू के थपेड़ों की वजह से लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। हालांकि गनीमत यह है कि उमस ना होने के कारण लोगों को पंखे और कूलर से राहत मिल रही है। परेशान करती गर्मी के साथ प्रदेश में बिजली की मांग भी कुलांचे भर रही है। आपूर्ति कम होने की वजह से जगह-जगह बिजली की कटौती से पहले ही गर्मी से परेशान लोगों की दुश्वारियां और बढ़ गयी हैं। बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रदेश में बिजली की मांग रविवार को 15 हजार मेगावाट के स्तर तक पहुंच गयी। एक हफ्ते के दौरान ऐसा दूसरी बार हुआ है। विद्युत विभाग इस मांग की पूर्ति करने के लिये पूरी ताकत लगा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़