जमशेदपुर के पास चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में व्यक्ति की गिरकर मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मृतक की पहचान जमशेदपुर निवासी बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है। विश्वकर्मा और उसके मित्र संजय शर्मा स्टेशन गए और पाया कि टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही थी।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को एक स्टेशन में चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते समय 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकल ट्रेन में किसी तरह से चढ़ने में सफल रहा उसका दोस्त भी उसे गिरते हुए देखकर ट्रेन से कूद गया और घायल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के हल्दीपोखर स्टेशन पर हुई।

मृतक की पहचान जमशेदपुर निवासी बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है। विश्वकर्मा और उसके मित्र संजय शर्मा स्टेशन गए और पाया कि टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही थी।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन बसंत फिसलकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। अपने दोस्त को बचाने के लिए शर्मा ट्रेन से कूद गया लेकिन इस दौरान उसके भी सिर और पैर में मामूली चोट लग गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़