- |
- |
प्रधानमंत्री पर बरसे पृथ्वीराज चव्हाण, बोले- PM केयर्स स्व प्रचार का खुला प्रयास है
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- अप्रैल 1, 2020 17:21
- Like

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों की मदद के लिए जनवरी 1948 में बनाया था।
मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बनाए गए कोष ‘पीएम केयर्स’ को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘स्व प्रचार का खुला प्रयास’’ करार देते हुए कहा कि दुनिया में इस तरह का और कोई उदाहरण नहीं है। राज्य के काबिना मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ भारत में हमारे राहत पैकेज को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना नाम दिया गया है। नरेंद्र मोदी स्व प्रचार का कोई अवसर नहीं चूकते।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘दुनिया के और किसी नेता ने राहत पैकेज की घोषणा करते हुए उसका नाम राष्ट्रपति पैकेज या प्रधानमंत्री पैकेज या ट्रंप पैकेज नाम नहीं दिया है।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों की मदद के लिए जनवरी 1948 में बनाया था। चव्हाण ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य किसी प्रधानमंत्री को दूसरा राष्ट्रीय राहत कोष बनाने की जरुरत महसूस नहीं हुई। पीएम केयर्स स्व प्रचार का खुला प्रयास है।’’ कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स कोष में कई कारोबारी समूहों एवं जानीमानी हस्तियों ने योगदान देने का ऐलान किया है। संकट के इस दौर में गरीबों की मदद करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पिछले सप्ताह, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था।
PM National Relief Fund #PMRNF was started by Jawaharlal Nehru in January 1948 to help refugees from Pakistan. No other PM felt it necessary to start another national relief fund, except @narendramodi now. #PMCARES fund is a blatant attempt at self-promotion.
— Prithviraj Chavan (@prithvrj) April 1, 2020
दावोस संवाद में बोले PM मोदी, भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है
- अंकित सिंह
- जनवरी 28, 2021 18:03
- Like

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है... भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है। अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं, आने वाले समय में कई और वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं। ये वैक्सीन दुनिया के देशों को और ज्यादा बड़े स्तर पर, ज्यादा गति से मदद करने में सहायता करेंगी।
मोदी ने कहा कि 'सर्वे सन्तु निरामयाः' पूरा संसार स्वस्थ रहे। भारत की इस हजारों वर्ष पुरानी प्रार्थना पर चलते हुए संकट के इस समय में भारत ने अपनी वैश्विक जिम्मेदारी को भी शुरू से निभाया है। जब दुनिया के देशों में एयरस्पेस बंद था तब एक लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाईयां भी भेजी। आज भारत कोविड की वैक्सीन दुनिया के अनेक देशों में भेजकर वहां पर वैक्सीनेशन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करके दूसरे देशों के नागरिकों का जीवन भी बचा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है।कोरोना संकट के दौरान अनेक देश परेशान थे कि अपने नागरिकों तक सीधे आर्थिक मदद कैसे पहुंचाएं?
आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इसी दौरान भारत ने 760 मिलियन से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 1.8 ट्रिलियन रुपये से अधिक सीधे ट्रांसफर किए हैं।
- पीएम मोदी pic.twitter.com/NlCHd3Sgp4— BJP (@BJP4India) January 28, 2021
दिलीप घोष का दावा, वृहद बांग्लादेश बनाना चाहती हैं ममता बनर्जी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 28, 2021 17:50
- Like

फेसबुक पोस्ट के साथ दो और तस्वीरें जुड़ी हैं, जिनमें से एक तस्वीर में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस को तृणमूल कांग्रेस के लिये प्रचार करते दिखाया गया है जबकि दूसरी तस्वीर में बांग्लादेशी क्रिकेटर उत्तरी कोलकाता में टीएमसी विधायक द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते दिखाई दे रहे हैं।
कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अपनी जनसभाओं में जय बांग्ला के नारे लगाकर वृहद बांग्लादेश के निर्माण का प्रयास कर रही हैं। घोष ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें बनर्जी कीएक तस्वीर दिख रही है, जिसके साथ लिखा है एक सम्मानित व्यक्ति जय बांग्ला के नारे लगा रहा है, जो इस्लामी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा है। पोस्ट में लिखा है, वह वृहद बांग्लादेश के निर्माण के उद्देश्य के साथ लड़ाई लड़ रही हैं।
फेसबुक पोस्ट के साथ दो और तस्वीरें जुड़ी हैं, जिनमें से एक तस्वीर में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस को तृणमूल कांग्रेस के लिये प्रचार करते दिखाया गया है जबकि दूसरी तस्वीर में बांग्लादेशी क्रिकेटर उत्तरी कोलकाता में टीएमसी विधायक द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते दिखाई दे रहे हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने घोष की फेसबुक पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इससे फिजूल की बात करार दिया। रॉय ने कहा, यह निंदनीय है कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अपनी राजनीति बंगाल में भी आजमाने का प्रयास कर रही हैं। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, घोष यह भूल गए हैं कि भाजपा ने टीएमसी के सदस्यों को अपने पाले में ले जाकर अपने नेताओं की संख्या बढ़ाई है, जोकि उसके दिवालियेपन को दर्शाता है।पश्चिम बंगाल की विधानसभा में जो दो दिन का अधिवेशन हुआ हैं उसमें कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने वाला है। यह बहुत निंदनीय है। राज्यपाल को आमंत्रण नहीं दिया गया। TMC लोकतंत्र को नहीं मानती है। ऐसी पार्टी हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है: दिलीप घोष, बंगाल भाजपा अध्यक्ष pic.twitter.com/ccoodruQC6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
इंडिया टुडे ने एंकर राजदीप सरदेसाई को 2 हफ्ते के लिए किया ऑफ एयर, कटेगी एक महीने की सैलरी
- अभिनय आकाश
- जनवरी 28, 2021 17:47
- Like

इंडिया टुडे ग्रुप के प्रबंधन ने सारे मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। वायर की खबर के अनुसार इंडिया टुडे ने सीनियर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है। इसके साथ ही उनके एक महीने की सैलरी काटे जाने की भी खबर है।
बहुत पुरानी कहावत है तोल, मोल के बोल। इंसान के कहे गए प्रत्येक बोल का मोल होता है। अत: व्यय तोलकर ही करना सही रहता है। बोल सस्ते भी होते हैं और महंगे भी, लेकिन नि:शुल्क तो कतई नहीं होते हैं। पत्रकारिता जगत में एक नाम है राजदीप सरदेसाई का, जिनके पत्रकारिता अनुभव को करीब चार दशक का बताया जाता है। लेकिन पत्रकारिता का मूल सिद्धांत होता है कि किसी भी सूत्र के हवाले से कोई खबर आए और खबर बेहद ही संवेदनशील भी हो तो ऐसी स्थिति में उसे जांचे-परखें बगैर चलाना गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता कहलाता है। पत्रकारिता में फैक्ट को क्रास चेक करना एक पत्रकार के पेश का अहम हिस्सा है। लेकिन चार दशक के अनुभव वाले पत्रकार ने गणतंत्र दिवस वाले दिन तिरंगे में लिपटी मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसकी मौत पुलिस की गोली से होना बताया था। लेकिन उसकी हकीकत कुछ और ही थी। उस व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने की वजह से मौत हुई थी। अब जो ताजा खबर सामने आई है कि इंडिया टुडे ग्रुप के प्रबंधन ने सारे मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। वायर की खबर के अनुसार इंडिया टुडे ने सीनियर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है। इसके साथ ही उनके एक महीने की सैलरी काटे जाने की भी खबर है। प्रबंधन की ओर से राजदीप सरदेसाई के ट्वीट्स को ग्रुप की सोशल मीडिया पाॅलिसी से अलग माना है। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
Sources in India Today telling me Rajdeep Sardesai taken off air over unverified tweet. Faces one month salary cut, high likelihood of him quitting
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) January 28, 2021
इसे भी पढ़ें: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी
गौरतलब है कि इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने किसान के पुलिस की गोली से मारे जाने की खबर फैला दी। राजदीप सरदेसाई ने तिरंगे में लिपटी लाख की तस्वीर अपने ट्वीटर से शेयर करते हुए लिखा कि इसकी मौत पुलिस की गोली से हुई है। राजदीप ने ट्वीटर पर लिखा, पुलिस फायरिंग में आईटीओ पर 45 साल के नवनीत की मौत हो गई है। किसानों ने मुझे बताया कि उसका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हालांकि इस खबर को दिल्ली पुलिस ने झूठा साबित कर दिया और एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि ट्रैक्टर चालक की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि ट्रैक्टर पलटने की वजह से हुई थी। मौत के बाद कराए गए पोस्टमार्टम में भी इस बात का खुलासा हुआ कि उसकी मौक दुर्घटना थी।

