जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से PM मोदी ने की मुलाकात, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच बैठक बर्लिन की फेडरल चांसलरी में हुई। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और ओलाफ़ स्कोल्ज़ छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श (आईजीसी) बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। आपको बता दें कि ओलाफ़ स्कोल्ज़ के चांसलर बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके साथ यह पहली मुलाकात है। इस दौरान ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रधानमंत्री मोदी का जर्मनी के चांसलर के साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। 

इसे भी पढ़ें: बर्लिन में लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे, बच्चे की कविता पर ताल मिलाते नजर आए पीएम मोदी 

यूरोप के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और ओलाफ़ स्कोल्ज़ छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श (आईजीसी) बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। यूरोप की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा था कि बर्लिन की उनकी यात्रा चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से बातचीत का अवसर प्रदान करेगी जिनसे उन्होंने पिछले वर्ष जी20 में मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर बर्लिन पहुंचे PM मोदी 

उन्होंने कहा था कि हम छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श (आईजीसी) की सह अध्यक्षता करेंगे, यह एक विशिष्ट कार्यक्रम है जिसे भारत केवल जर्मनी के साथ करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़