लेह में PM मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौसला, वीर भोग्य वसुंधरा का बताया असल मतलब

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए उनका पराक्रम भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है।

लेह। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस समय निमू में एक अग्रिम स्थल पर हैं। वहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए उनका पराक्रम भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है। आपकी जीवटता भी जीवन में किसी से कम नहीं है। जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता। 

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ तनातनी के बीच लेह पहुंचे PM मोदी, सेना, एयरफोर्स और ITBP के जवानों से की मुलाकात 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां, आप तैनात हैं। आपका निश्चय, उस घाटी से भी सख्त है, जिसको आप रोज अपने कदमों से नापते हैं। आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं।

निश्चिंत है हिन्दुस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है। उन्होंने कहा कि अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने गलवान घाटी में शहीद 20 भारतीय जवानों को एक बार फिर से श्रद्धांजलि दी और कहा कि शहीद सैनिकों के पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी उनका जयकारा कर रही है। आज हर देशवासी की सर, आपके सामने आदरपूर्वक नमन करता है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है। 

इसे भी पढ़ें: भारत और अन्य देशों के खिलाफ चीन ने आक्रामक रवैया दिखाकर अपना असली चेहरा दिखाया: व्हाइट हाउस

हर तरफ है 14 कोर की जांबाजी के किस्से

प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ है। दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है। आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है। भारत के दुश्मनों ने आपकी फायर भी देखी है और आपकी फ्यूरी भी

उन्होंने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है, वीर भोग्य वसुंधरा। यानी वीर अपने शस्त्र की ताकत से ही मातृभूमि की रक्षा करते हैं। ये धरती वीर भोग्या है। इसकी रक्षा-सुरक्षा को हमारा सामर्थ्य और संकल्प हिमालय जैसा ऊंचा है। ये सामर्थ्य और संकल्प में आज आपकी आंखों पर, चेहरे पर देख सकता हूं।

यहां सुने प्रधानमंत्री मोदी का पूरा संबोधन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़