पीएम मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे को दोबारा चुने जाने पर दी बधाई, एक्स पर पोस्ट कर जानें क्या कहा?

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्वे के लेबर प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने सोमवार को हुए विधान सभा चुनावों में जीत हासिल कर ली है। इस कड़े मुकाबले में आव्रजन-विरोधी लोकलुभावन प्रोग्रेस पार्टी ने भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को उनके पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी है तथा भारत और नॉर्वे के बीच संबंधों को और मजबूत करने का विश्वास व्यक्त किया है। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-नॉर्वे साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करते रहने की आशा करता हूँ। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्वे के लेबर प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने सोमवार को हुए विधान सभा चुनावों में जीत हासिल कर ली है। इस कड़े मुकाबले में आव्रजन-विरोधी लोकलुभावन प्रोग्रेस पार्टी ने भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से की बात, भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते का समर्थन करने के लिए दिया धन्यवाद
65 वर्षीय नेता स्टोएरे ने चुनावी रात की रैली में कहा, जब लेबर पार्टी लगभग 28 प्रतिशत वोटों के साथ शीर्ष पर आई, जिससे वह चार अन्य वामपंथी दलों के समर्थन से सत्ता में बने रहे। ओस्लो में उस समय ज़ोरदार जयकारे गूंज उठे जब लेबर समर्थक एक कड़े मुकाबले वाले अभियान का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए, जिसमें अल जज़ीरा के अनुसार, 19वीं सदी के उत्तरार्ध से चले आ रहे धन कर का भविष्य एक केंद्रीय मुद्दा रहा है।
इसे भी पढ़ें: दोस्त ऐसे ही करते हैं बात, मोदी-ट्रंप की बातचीत पर अमेरिकी सिंगर ने किया पोस्ट
कंजरवेटिव नेता एर्ना सोलबर्ग ने अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर माफी मांगी। उनकी पार्टी संसद में तीसरे स्थान पर खिसक गई और दक्षिणपंथी ‘प्रोग्रेस पार्टी’ ने अपने इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। करीब 43 लाख मतदाता नए 169 सदस्यीय संसद के चुनाव के लिए पात्र थे। लगभग सभी वोटों की गिनती के बाद मध्य-वाम दलों ने बहुमत के लिए जरूरी 85 से अधिक सीट जीत लीं। नॉर्वे उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का मजबूत सदस्य और यूक्रेन का समर्थक है। यह देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में है, जिसके पास विशाल तेल-गैस भंडार और दो हजार अरब डॉलर का संप्रभु कोष है। ‘लेबर पार्टी’ ने 1892 से लागू संपत्ति कर को जारी रखने का वादा किया, जबकि विपक्षी दल इसे कम या समाप्त करना चाहते थे। गहर स्तोर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उचित है कि हमारे बीच सबसे अमीर लोग अपना योगदान दें।
अन्य न्यूज़












