आरक्षण को लेकर कांग्रेस की स्थिति चोर मचाये शोर जैसी, PM मोदी ने अल्पसंख्यक कल्याण के नाम पर ग्रैंड ओल्ड पार्टी के कौन से 'घटिया खेल' को किया एक्सपोज

PM Modi
BJP
अभिनय आकाश । May 10 2024 12:52PM

धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत है। यह बाबा अम्बेडकर की कल्पना के विपरीत है। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक कल्याण के नाम पर एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण का लाभ छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ये महा अघाड़ी, आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चला रही है। वहीं SC-ST-OBC का आरक्षण बचाने के लिए मोदी आरक्षण के महारक्षण का महायज्ञ कर रहा है। आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है... संविधान की भावना के खिलाफ है। लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है - दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना! कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुक़ाबला नहीं कर सकती। इसलिए, वोनिस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं, झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं। कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ। आरक्षण को लेकर कांग्रेस में स्थिति 'चोर मचाये शोर' जैसी है!

इसे भी पढ़ें: Congress नेता मणिशंकर अय्यर ने दिया विवादित बयान, कहा भारत करे पाकिस्तान की इज्जत क्योंकि....

धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत है। यह बाबा अम्बेडकर की कल्पना के विपरीत है। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक कल्याण के नाम पर एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण का लाभ छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। यह तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति के घटिया खेल के अलावा और कुछ नहीं है! एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया। ये भाजपा है, जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है।

इसे भी पढ़ें: Digvijay Singh ने कांग्रेस पर अडाणी-अंबानी से पैसे लेने का आरोप लगाने को लेकर मोदी की आलोचना की

कांग्रेस जानती है कि वह विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती। इसीलिए उसने चुनाव में 'झूठ की फैक्ट्री' खोल दी है। वह झूठ और अफवाह फैलाकर वोट हथियाना चाहती है। लेकिन हकीकत कौन नहीं जानता? हर किसी को पता है! एनडीए सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है। इसमें नंदुरबार के 111 गांव भी शामिल है। अभी तो ये ट्रेलर है, अभी तो मोदी को बहुत कुछ करना है और आपके लिए करना है। मोदी ने संकल्प लिया था - हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव में बिजली। हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़