PM Modi Mauritius Visit: भारतीय पीएम पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

modi mauritius
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Mar 11 2025 11:36AM

पीएम नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर एयरपोर्ट पर डिप्टी पीएम, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सेक्रेटरी समेत 200 विशिष्ट जन भी मौजूद रहे थे। पीएम मोदी मॉरीशस पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने के लिए सभी 34 मंत्री एयरपोर्ट पर ही थे। मोदी मोदी के नारे यहां लगाए गए जिससे माहौल ही बदल गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की यात्रा पर गए है। मॉरीशस में पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पीएम मोदी का स्वागत करने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे है। उन्होंने पीएम मोदी का अभिवादन किया और माला पहना कर उनका स्वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर एयरपोर्ट पर डिप्टी पीएम, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सेक्रेटरी समेत 200 विशिष्ट जन भी मौजूद रहे थे। पीएम मोदी मॉरीशस पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने के लिए सभी 34 मंत्री एयरपोर्ट पर ही थे। मोदी मोदी के नारे यहां लगाए गए जिससे माहौल ही बदल गया। भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत रिश्ते बनाने के लिए ये दिन बेहत महत्वपूर्ण था।

बता दें कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले है। इसका आयोजन 12 मार्च को किया जाना है। भारतीय सशस्त्र बल की टुकड़ी भारतीय नौसेना का युद्धपोत और भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा ‘स्काईडाइविंग टीम’ भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगी।

पीएम मोदी ने मॉरीशस के लिए रवाना होने से पहले कहा कि ये यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय जोड़ने में मदद करेगी। सागर विजन के जरिए हिंद महासागर क्षेत्र में विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत के सबसे अहम कमर्शियल साझेदारों में से एक मॉरीशस भी है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में मॉरीशस भारत में दूसरे स्थान पर आता है। वर्ष 2015 के बाद ये 2025 में पीएम मोदी की पहली मॉरीशस यात्रा है। संभावना है कि इस यात्रा पर दोनों देशों में बिजनेस, निवेश और तकनीकी सहयोग को और मजबूती मिल सकती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़