सीता माता की जन्मस्थली जनकपुर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi to visit Nepal on May 11

मोदी की यात्रा की तैयारियों के लिए एक भारतीय टीम पहले ही नेपाल पहुंच चुकी है। मोदी का सीता की जन्मस्थली जनकपुर भी जाने का कार्यक्रम है जहां उनका अभिनंदन किया जाएगा। वह वहां लोगों को संबोधित करेंगे।

काठमांडो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचेंगे। पिछले चार साल में हिमालयी देश की यह उनकी तीसरी यात्रा होगी। काठमांडो पोस्ट ने खबर दी कि भारत की तरफ से प्रस्तावित तारीख पर सोमवार सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपनी सहमति जता दी।

विदेश मंत्रालय में उच्च पदस्थ सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि मोदी की यात्रा की तैयारियों के लिए एक भारतीय टीम पहले ही नेपाल पहुंच चुकी है। मोदी का सीता की जन्मस्थली जनकपुर भी जाने का कार्यक्रम है जहां उनका अभिनंदन किया जाएगा। वह वहां लोगों को संबोधित करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़