मध्यप्रदेश और मिजोरम में मतदान संपन्न, 75% लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर अब भी कतारें लगी हुई हैं इसलिए इसलिए मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना है। आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।
भोपाल। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिये हो रहे मतदान में बुधवार को 75% प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस दौरान तीन मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी। इसके अलावा, इस मतदान में कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन भी खराब हुई। चुनाव के दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh, VL Kantha Rao: 883 ballot units and 881 control units were replaced today. 2126 VVPATs were replaced during mock poll and during voting. #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/cQx0TIvDTd
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75% प्रतिशत मतदान हुआ।’’ उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर अब भी कतारें लगी हुई हैं इसलिए इसलिए मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना है। आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की हुंकार, कहा- किसी में भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं
राव ने बताया कि मतदान के दौरान आज बीमारी के कारण इंदौर, गुना और धार में एक एक कर्मचारियें की ड्यूटी पर मौत हो गयी । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक तीनों मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से से हिंसा की खबर नहीं मिली है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
75% voter turnout recorded till 5 pm in Mizoram. Figures are still coming in. #MizoramElections pic.twitter.com/CsGOFiaYGD
— ANI (@ANI) November 28, 2018
यह भी पढ़ें: MEA ने इमरान को फटकारा, कहा- पवित्र अवसर पर कश्मीर का जिक्र करना गलत
वहीं मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया। चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने यहां इस बाबत जानकारी दी। पूर्वोत्तर राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं। चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं। कुल 1,179 मतदान केंद्रों में से 47 ‘संवेदनशील’ हैं और इतने ही ‘अति संवेदनशील’ हैं।
अन्य न्यूज़