Prabhasakshi's Newsroom । PM मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात । भाजपा पर बरसीं ममता
अनुराग गुप्ता । Oct 30 2021 7:30PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। यह मुलाकात गर्मजोशी भरी रही और प्रधानमंत्री मोदी ने कैथोलिक चर्च के प्रमुख के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें भारत की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने साल 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों इटली दौरे पर हैं। जहां पर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इसी बीच उन्होंने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की और उन्हें भारत आने का भी न्योता दिया। इसके अलावा चर्चा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करेंगे। जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में अपना डेरा जमा रखा है और अंत में चर्चा जम्मू-कश्मीर की करेंगे। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पर्यटकों का ध्यान केंद्रित करने के लिए ओपन-एयर थिएटर का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें: गोवा में राहुल का अनोखा अंदाज, बाइक पर होकर सवार पहुंचे मैदान, फुटबॉल को मारी किक
पोप से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। यह मुलाकात गर्मजोशी भरी रही और प्रधानमंत्री मोदी ने कैथोलिक चर्च के प्रमुख के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें भारत की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने साल 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि पोप फ्रांसिस से मुलाकात बहुत गर्मजोशी भरी रही। उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला। उन्हें भारत की यात्रा के लिये आमंत्रित भी किया। इससे पहले किसी भारतीय प्रधानमंत्री की किसी पोप से आखिरी मुलाकात 1999 में हुई थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और पोप जॉन पॉल द्वितीय भारत आए थे।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच बैठक का समय केवल 20 मिनट निर्धारित था, लेकिन यह बैठक एक घंटे तक चली। दोनों ने धरती को बेहतर बनाने के लिए जलवायु परिवर्तन से लड़ने तथा गरीबी को दूर करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।Had a very warm meeting with Pope Francis. I had the opportunity to discuss a wide range of issues with him and also invited him to visit India. @Pontifex pic.twitter.com/QP0If1uJAC
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2021
इसे भी पढ़ें: कन्नड अभिनेता पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार 31 अक्टूबर को होगा
मोदी सरकार पर बरसीं ममता
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ताकतवर होंगे क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है। ममता ने आरोप लगाया कि फैसले न लेने के कारण देश को भुगतना पड़ रहा है। इसी बीच उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अब दिल्ली की दादागीरी बर्दाश्त नहीं करेंगी।उन्होंने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन महंगाई के मुद्दे को हल करने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रही है।ओपन-एयर थिएटर का हुआ आयोजनजम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर की डल झील में पहली बार ओपन-एयर फ्लोटिंग थिएटर का आयोजन किया गया है। इस थिएटर का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा कश्मीरी गीतों पर गायन और नृत्य के साथ, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म कश्मीर की कली प्रदर्शित की गई।We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़