क्या प्रशांत किशोर की नाराजगी हुई खत्म ? ममता बनर्जी के साथ आए नजर

Mamata Banerjee
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें सक्रिय रहना होगा....हमें भाजपा को हटाने के लिए 2024 के आम चुनावों का आह्वान करना होगा। राज्य समिति की बैठक को बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह तमाम बातें कही हैं। इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच चल रहे मतभेदों की अटकलों पर मंगलवार को विराम लग गया। आपको बता दें कि ममता बनर्जी की विस्तारित राज्य समिति की बैठक में प्रशांत किशोर भी दिखाई दिए हैं। इस बैठक में ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी हमला बोला है। 

इसे भी पढ़ें: हवा में डगमगाया ममता का विमान, विधानसभा में साझा किया अपना अनुभव 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को दंगाबाज और भ्रष्ट पार्टी बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को नष्ट करना चाहती है। विधानसभा में लोकतंत्र को बचाने के लिए कल तृणमूल कांग्रेस की महिला विधायकों का धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि हमें सक्रिय रहना होगा....हमें भाजपा को हटाने के लिए 2024 के आम चुनावों का आह्वान करना होगा। राज्य समिति की बैठक को बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह तमाम बातें कही हैं।

उन्होंने कहा कि मैं दार्जिलिंग के लोगों को मुस्कुराते हुए देखना चाहती हूं। मैं गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के समक्ष सभी दलों के साथ बैठूंगी और अन्य दलों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करूंगी। हम जीटीए चुनावों पर ध्यान देंगे। मैं नहीं चाहती कि पार्टी से कोई दार्जिलिंग के बारे में बोले। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने विधानसभा सत्र से पहले स्पीकर को चर्चा के लिए बुलाया 

इसी बीच भाजपा को बड़ा झटका भी लगा। आपको बता दें कि बंगाल भाजपा नेता जय प्रकाश मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़