राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी, 5 लाख मतदाता करेंगे मतदान !

preparation-for-assembly-by-election-in-rajasthan-complete
[email protected] । Oct 19 2019 5:26PM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मंडावा (झुन्झुनू) एवं खींवसर (नागौर) निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

जयपुर। राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मंडावा (झुन्झुनू) एवं खींवसर (नागौर) निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा।

इसे भी पढ़ें: स्थानीय निकायों में अध्यक्ष बनने के लिए पार्षद होना अनिवार्य नहीं, अब आम मतदाता भी लड़ सकेंगे चुनाव

कुमार ने बताया कि मंडावा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,414 मतदाता हैं और वहां 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। खींवसर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,50,155 मतदाताओं के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंडावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60 एवं खींवसर में 121 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 8-8 कम्पनियां उपलब्ध करवायी गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़