President Draupadi Murmu ने सांसद बालू धानोरकर के निधन पर जताया शोक

Draupadi Murmu
प्रतिरूप फोटो
ANI

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ चंद्रपुर से लोकसभा सांसद श्री बालूभाऊ धानोरकर के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यन्त दुखद है। वे अपने क्षेत्र और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे। उनके प्रियजन और समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।’’

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के सांसद बालू धानोरकर के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए काम किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ चंद्रपुर से लोकसभा सांसद श्री बालूभाऊ धानोरकर के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यन्त दुखद है। वे अपने क्षेत्र और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे। उनके प्रियजन और समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।’’ गौरलतब है कि महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सदस्य बालू धानोरकर का मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें: Kharge ने कांग्रेस सांसद धानोरकर के निधन पर शोक व्यक्त किया

चंद्रपुर से लोकसभा सदस्य धानोरकर का 26 मई को नागपुर के एक अस्पताल में गुर्दे में पथरी का इलाज किया गया था, लेकिन कुछ जटिलताओं के कारण रविवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धानोरकर के पार्थिव शरीर को मंगलवार दोपहर उनके गृहनगर वरोरा ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़