लेसोथो के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति मुखर्जी ने बधाई दी

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लेसोथो के स्वतंत्रता दिवस पर वहां के लोगों और सरकार को बधाई व शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारे संबंध दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक हितों को समृद्ध करने के लिए होंगे। लेसोथो के राजा लेतसी तृतीय को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ''मैं भारत की जनता एवं सरकार और खुद मेरी तरफ से महामहिम, लेसोथो की सरकार और वहां के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ''भारत और लेसोथो लंबे समय से द्विपक्षीय रिश्तों को साझा करते है, जो कि हाल के वर्षो में और भी मजबूत और जीवंत हुए हैं। हमारी साझेदारी साझा हितों के मुद्दों की समझ पर आधारित है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे संबंध दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक हितों को समृद्ध करने के लिए जारी रहेंगे।’’ राष्ट्रपति ने लेसोथो के राजा लेतसी की अच्छी सेहत और वहां के स्नेहशील लोगों की निरंतर प्रगति एवं समृद्धि की कामना की।
अन्य न्यूज़