प्रधानमंत्री मोदी 18 अक्तूबर को हिमाचल दौरे पर जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्तूबर को हिमाचल दौरे पर जाएंगे। वहां नाहन और मंडी में वे दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उना में भाजपा की राज्य इकाई की कार्यकारिणी का समापन हुआ है।

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्तूबर को हिमाचल दौरे पर जाएंगे। वहां नाहन और मंडी में वे दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उना में भाजपा की राज्य इकाई की कार्यकारिणी का समापन हुआ है। बैठक में एक समिति बनाई गई है जो शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्रों में होने वाली रैली की तैयारियां करेगी। 

बैठक में आरोप पत्र समिति से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करने को भी कहा गया है जिसे 24 दिसंबर को राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़