प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID-19 संबंधित स्थिति पर करेंगे महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है।
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह 11:30 बजे अहम बैठक बुलाई है।
Prime Minister Narendra Modi will chair an important meeting on the #COVID19 related situation at 11:30 am today. pic.twitter.com/ICJY2aXxgM
— ANI (@ANI) April 19, 2021
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत इन 5 राज्यों से महाराष्ट्र आने वालों को अब दिखाना होगा RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन? उपराज्यपाल के साथ सीएम केजरीवाल की बैठक
सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।
अन्य न्यूज़












