भारत के नौजवानों और किसानों के बजाय पाकिस्तान की बात करते हैं प्रधानमंत्री: कमलनाथ

prime-minister-talks-about-pakistan-instead-of-youth-and-farmers-of-india-says-kamal-nath
[email protected] । Feb 29 2020 8:31AM

प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कमलनाथ ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं। लेकिन उनके मुंह से राष्ट्रवाद की बात सुनने में मुझे बड़ा ताज्जुब होता है।

 इंदौर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि वह भारत के नौजवानों और किसानों के बजाय पाकिस्तान की बात करते हैं। कमलनाथ ने नजदीकी राऊ कस्बे में प्रदेश सरकार के एक कार्यक्रम में कहा,  क्या आपने पिछले एक साल में मोदी को देश के नौजवानों, रोजगार, किसानों और ठप होती अर्थव्यवस्था की बात करते सुना है? वह आजकल पाकिस्तान की बात करते हैं।  उन्होंने कहा,  हम सब पाकिस्तान का मुकाबला करने केलिए तैयार हैं, लेकिन हम पाकिस्तान का सामना तभी कर पायेंगे, जब हमारे नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। 

प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कमलनाथ ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा,  मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं। लेकिन उनके मुंह से राष्ट्रवाद की बात सुनने में मुझे बड़ा ताज्जुब होता है। मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे अपनी पार्टी के केवल एक व्यक्ति का नाम बता दें जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। उन्होंने तंज किया,  भाजपा नेता हमें ऐसा एक भी नाम नहीं बता पायेंगे, लेकिन वह कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ जरूर पढ़ायेंगे। इस बीच, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ भाजपा से नाता तोड़ने वाले सैकड़ों मुस्लिम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। इन नेताओं ने मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में यहां पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

इसे भी पढ़ें: उजड़े वनों को हरा-भरा बनाना सबसे बड़ी चुनौती: कमलनाथ

इन नेताओं में शहर के वॉर्ड क्रमांक 38 के पूर्व पार्षद उस्मान पटेल शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंच से कहा,  मैं कांग्रेस में इसलिये शामिल हुआ क्योंकि यह पार्टी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समेत सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। कमलनाथ ने कांग्रेस से जुड़ने वाले नेता-कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि जो लोग आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन्होंने सचाई का साथ दिया है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली दंगों में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा,  बड़े दु:ख और चिंता की बात है कि हमारे देश की भाईचारे की संस्कृति को ठेस पहुंच रही है और हमें अपनी इस संस्कृति को मिलकर बचाना है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़