सेना का जवान ही निकला गद्दार, ISI के लिए जासूसी कर रहे देविंदर सिंह को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jul 17 2025 12:23PM

एआईजी रवजोत कौर ग्रेवाल, आईपीएस के अनुसार, संगरूर जिले के निहालगढ़ निवासी देविंदर सिंह ने गुरप्रीत के फिरोजपुर जेल में बंद रहने के दौरान गोपनीय भारतीय सेना के दस्तावेज़ हासिल करने में भूमिका निभाई थी।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी जासूसी की चल रही जाँच में एक अहम मोड़ पर, पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), एसएएस नगर ने भारतीय सेना के सेवारत जवान देविंदर सिंह को गोपनीय सैन्य जानकारी लीक करने में कथित तौर पर मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 14 जुलाई (सोमवार) को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में हुई। इससे पहले इसी मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी या फौजी ने भी खुलासा किया था। 

इसे भी पढ़ें: नशा विरोधी अभियान पर चर्चा के दौरान पंजाब विधानसभा में हंगामा

आईएसआई को गोपनीय सैन्य दस्तावेज़ लीक करने के आरोप

एआईजी रवजोत कौर ग्रेवाल, आईपीएस के अनुसार, संगरूर जिले के निहालगढ़ निवासी देविंदर सिंह ने गुरप्रीत के फिरोजपुर जेल में बंद रहने के दौरान गोपनीय भारतीय सेना के दस्तावेज़ हासिल करने में भूमिका निभाई थी। माना जाता है कि इन दस्तावेज़ों में संवेदनशील रक्षा जानकारी शामिल थी और कथित तौर पर इन्हें पाकिस्तान की आईएसआई को भेजा गया था। प्रारंभिक पूछताछ से पता चलता है कि देविंदर और गुरप्रीत की पहली मुलाकात 2017 में पुणे में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हुई थी और वे सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में विभिन्न पदों पर साथ-साथ कार्यरत रहे।

इसे भी पढ़ें: Punjab: CM मान के आवास पर कैबिनेट की बैठक खत्म, बेअदबी के खिलाफ बिल को मिली मंजूरी

पुलिस रिमांड मंजूर, आगे की जाँच जारी

देविंदर सिंह को 15 जुलाई को मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया, जहाँ आगे की पूछताछ के लिए उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। अधिकारियों का लक्ष्य उसकी संलिप्तता की पूरी जानकारी जुटाना, जासूसी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करना और लीक हुई जानकारी के प्रवाह पर नज़र रखना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़