पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस तूफान की चपेट में आयी, पेंटोग्राफ टूटा, 3 दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी

Vande Bharat Express
ani
रेनू तिवारी । May 22 2023 10:51AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाने के तीन दिन बाद रविवार को पुरी और हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन आंधी और बिजली की चपेट में आ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाने के तीन दिन बाद रविवार को पुरी और हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन आंधी और बिजली की चपेट में आ गई। ओलावृष्टि के दौरान पैंटोग्राफ टूटने के बाद ट्रेन को दुलखापटना-मंजूरी रोड स्टेशन के बीच रोक दिया गया था। शीशे और शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण एक पेड़ ट्रेन के ऊपरी तार पर गिर गया जिससे पैंटोग्राफ टूट गया। करीब चार घंटे रुकने के बाद ट्रेन को डीजल इंजन की मदद से खींचा गया और सोमवार तड़के हावड़ा स्टेशन पहुंची।

इसे भी पढ़ें: अगर Pulwama incident की जांच हुई होती तो गृह मंत्री को इस्तीफा देना पड़ता : सत्यपाल मलिक

ट्रेन को डीजल इंजन की मदद से हावड़ा ले जाने से पहले भद्रक स्टेशन प्रबंधक पूर्ण चंद्र साहू ने विनाश का जायजा लिया। स्टेशन प्रबंधक ने कहा, "आंधी के कारण चालक के केबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली आपूर्ति भी कट गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।" 

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की अमेरिका यात्रा का मकसद वास्तविक लोकतंत्र के साझा मूल्यों को बढ़ावा देना है: सैम पित्रोदा

 

यात्रियों ने ब्रेकडाउन के बाद काफी देर तक एसी नहीं चलने, ट्रेन में बिजली नहीं आने की शिकायत की। वंदे भारत एक्सप्रेस में पुरी से हावड़ा जा रही शालिनी ने कहा, 'प्राकृतिक आपदा के कारण सब कुछ अचानक हो गया। तेज आवाज हुई और ट्रेन अचानक रुक गई। कैटरिंग स्टाफ ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है।”

हालांकि, भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा, "हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के कटक-भद्रक सेक्शन में रविवार को आंधी-तूफान से हुई मरम्मत क्षति के कारण ट्रेन रद्द रहेगी।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़