Question paper leak में अधिकारी, दो अभ्यर्थी समेत नौ व्यक्ति हिरासत में: हैदराबाद पुलिस

Question paper leak
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में टीएसपीएससी में एक सहायक अनुभाग अधिकारी और परीक्षा के दो अभ्यर्थी शामिल हैं।टीएसपीएससी ने संदिग्ध हैकिंग के कारण ‘टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर’ के पद के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा को शनिवार को स्थगित कर दिया था

हैदराबाद। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) की परीक्षा का एक प्रश्न पत्र ‘लीक’होने के मामले में सोमवार को यहां नौ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में टीएसपीएससी में एक सहायक अनुभाग अधिकारी और परीक्षा के दो अभ्यर्थी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Gadkari ने भगवान श्रीकृष्ण से योगी की तुलना क्यों की? क्यों कहा- दिल्ली से लखनऊ की उड़ान सेवा बंद हो जायेगी

टीएसपीएससी ने संदिग्ध हैकिंग के कारण ‘टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर’ के पद के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा को शनिवार को स्थगित कर दिया था और बेगम बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़