राफेल करार ने ‘चौकीदार’ की पोल खोल दी है: राहुल गांधी

rafale-agreement-has-opened-a-chowkidar-poll-says-rahul-gandhi
[email protected] । Mar 19 2019 8:04PM

इस अभियान के तहत मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के पहले ‘‘चौकीदार’’ शब्द लगाकर लोकसभा चुनावों में जनता का समर्थन मांगा है

ईटानगर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के ‘‘मैं भी चौकीदार’’ अभियान के मुद्दे पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और जोर देकर कहा कि राफेल करार ने खुद ‘‘चौकीदार’’ की पोल खोल दी है। राहुल बार-बार ‘‘चौकीदार चोर है’’ कहकर पीएम मोदी के खिलाफ निशाना साधते रहे हैं और इसी के जवाब में भाजपा ने हाल में ‘‘मैं भी चौकीदार’’ अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के तहत मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के पहले ‘‘चौकीदार’’ शब्द लगाकर लोकसभा चुनावों में जनता का समर्थन मांगा है। राहुल ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘राफेल करार में देश के चौकीदार की पोल खुल गई है। जब चौकीदार खुद ही चोर हो जाए तो देश प्रगति कैसे करेगा?’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, ‘‘जब आप (मोदी) हर चीज चुरा रहे हैं तो अपने सारे नेताओं को आपने चौकीदार क्यों बना दिया?’’

इसे भी पढ़ें: नेताजी का कायम किया रिश्ता ठीक करने के लिये बसपा से गठबंधन: अखिलेश

राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान करार का ऑफसेट अनुबंध अनिल अंबानी समूह को देने में मोदी की मिलीभगत का आरोप बार-बार दोहराया है। उनका आरोप है कि मोदी सरकार ने रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की दावेदारी की अनदेखी कर अंबानी को कथित फायदा पहुंचाया। हालांकि, मोदी सरकार और अंबानी समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़