रामलीला मैदान से राहुल का हल्ला बोल, कहा- BJP के राज में बढ़ रही नफरत, कमजोर हो रहा देश

Rahul
congress twitter
अभिनय आकाश । Sep 4 2022 2:12PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की हालत आपको दिख रही है, जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है।

देश में महंगाई के खिलाफ आवाज आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल मार्च निकाल रही है। मां तुझे सलाम.. गीत गूंज रहा है, माहौल को देशभक्ति से पूर्ण कर रहा है। महंगाई के विरुद्ध युद्ध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मैदान में में मौजूदगी नजर आई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की हालत आपको दिख रही है, जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है। नफरत से लोग और देश बटता है जिससे देश कमजोर होता है। आरएसएस और बीजेपी देश में नफरत फैलाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस से आजाद, गुलाम नबी समर्थकों से मिले, कहा- मेरा दिल जम्मू-कश्मीर के लिए धड़कता है

राहुल गांधी ने कहा कि काले कानून भी दो उद्योगपतियों के फायदे के लिए था। छोटे व्यापारियों और किसानों की कमर तोड़ी गई। पेट्रोल, गैस, दूध, तेल के दाम आसमान पर हैं। कांग्रेस राज में इतनी महंगाई नहीं थी। आम आदमी मुश्किल और दर्द में है। विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है। राहुल ने कहा कि सारी संस्थाओं पर घोर दबाव है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की आत्मा को बचाने का काम कांग्रेस को करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये देश केवल उद्योगपतियों का नहीं है। ये मजदूरी, गरीबों और किसानों का भी देश है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राहुल बोले- राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त

देश को रोजगार लघु और मध्यम व्यवसाय वाले और किसान देते हैं लेकिन इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है। जो आज बेरोजगारी दिख रही है वो आने वाले समय में और भी बढ़ेगी। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे। किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं। जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है। आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया। मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़