Wayanad से लौटे Rahul Gandhi, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से फिर से शुरू की Bharat Jodo Nyay Yatra

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर अपनी यह यात्रा शुरू की। उन्होंने बताया की गांधी नेतराम चौराहे से होते हुए लक्ष्मी टॉकीज के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रयागराज। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को शाम चार बजे यहां स्वराज भवन के सामने से शुरू हुई। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ खुली जीप पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य नेता थे।

इसे भी पढ़ें: Wayanad में अधिकारियों से की Rahul Gandhi ने मुलाकात, स्थिति का जायजा लिया, पीड़ितों को जल्द मुआवजा देने का दिया आश्वासन

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर अपनी यह यात्रा शुरू की। उन्होंने बताया की गांधी नेतराम चौराहे से होते हुए लक्ष्मी टॉकीज के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़