राहुल के महाकाल दर्शन को BJP ने बताया फैंसी ड्रेस हिंदुत्व, पूछा- आपका गोत्र क्या है ?
राहुल ने सूबे में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मालवा-निमाड़ अंचल में कांग्रेस के दो दिवसीय प्रचार अभियान की महाकाल दर्शन के साथ औपचारिक शुरूआत की। पश्चिमी मध्यप्रदेश का यह इलाका भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है।
इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धार्मिक अवतार पर निशाना साधने के लिये भाजपा ने शिवलिंग को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर के विवादास्पद बयान को हथियार बनाते हुए सोमवार को जोरदार प्रहार किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल हिंदुओं की आंखों में धूल झोंकने के लिये "फैंसी ड्रेस हिंदुत्व" का प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में राहुल द्वारा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन के बीच भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर चुनावी हमला बोला। राहुल ने सूबे में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मालवा-निमाड़ अंचल में कांग्रेस के दो दिवसीय प्रचार अभियान की महाकाल दर्शन के साथ औपचारिक शुरूआत की। पश्चिमी मध्यप्रदेश का यह इलाका भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है।
Ujjain ja rahe #RahulGandhi ji se hum poochna chahte hain ki aap jenau dhari hain? Aap kaise jenau dhaari hain, kya gotr hai aapka?: BJP's Sambit Patra in Indore pic.twitter.com/fjyiSWRaW0
— ANI (@ANI) October 29, 2018
संबित पात्रा का राहुल पर वार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "राहुल के खास नेता थरूर ने अपने आपत्तिजनक बयान से करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान महादेव के पवित्र शिवलिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपमानित किया। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष महाकाल की पूजा किस मुंह से कर सकते हैं।" कांग्रेस नेताओं द्वारा आपत्तिजनक बयानों से हिंदुओं को बार-बार अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पात्रा ने मांग की कि थरूर के विवादास्पद बयान के लिये खुद राहुल क्षमा-याचना करें। इसके साथ ही, तिरुअनंतपुरम के 62 वर्षीय सांसद को कांग्रेस से फौरन बर्खास्त किया जाये।
यह भी पढ़ें: शशि थरूर एक नये विवाद में फंसे, भाजपा ने साधा निशाना
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनावों में जबर्दस्त हार के बाद कांग्रेस में गठित एके एंटनी समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि पार्टी खुद को "मुस्लिमों की पार्टी" के रूप में दिखाती है और दल को अपनी सियासी स्थिति में सुधार के लिये हिंदुओं के वोट की भी चिंता करनी होगी।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पहुंचे महाकाल के दर, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में चुनावी दौरे की शुरूआत की
एंटनी समिति का जिक्र
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "एंटनी समिति की इस रिपोर्ट के बाद से राहुल फैंसी ड्रेस हिंदुत्व का लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह हिंदुओं को भ्रमित करने के लिये शर्ट के ऊपर जनेऊ पहनने की कोशिश कर रहे हैं। खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण के रूप में पेश करने वाले राहुल से हम मांग करते हैं कि वह अपना गोत्र बतायें।" भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं मिलने पर लोग राहुल को "वेटिकन गोत्र का ब्राह्मण" बता रहे हैं।
अन्य न्यूज़