फडणवीस बोले - राहुल को जांच का सामना करना चाहिए, कांग्रेस को लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए

Fadnavis
gOOGLE COMMON LICENSE

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल को जांच का सामना करना चाहिए।फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह भी आरोप लगाया कि राज्य में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के लिए प्रायोगिक आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं हैं।

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए जाने पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि लोगों को परेशान करने के बजाय राहुल गांधी को जांच का सामना करना चाहिए। फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह भी आरोप लगाया कि राज्य में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के लिए प्रायोगिक आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं हैं।

इसे भी पढ़ें: National Herald Case: राहुल से लगातार दूसरे दिन भी होगी ईडी की पूछताछ

उन्होंने कहा कि जिस प्रक्रिया से आंकड़े एकत्र किए गए हैं, उससे ओबीसी की संख्या कम हो जाएगी। फडणवीस ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर का ‘‘अपमान करने’’ के लिए कांग्रेस की निंदा की। राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने पोस्टर चिपकाए थे, जिन पर लिखा था, ‘‘मैं सावरकर नहीं हूं, मैं राहुल गांधी हूं।’’ फडणवीस ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को जांच का सामना करना चाहिए। कांग्रेस को लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़