Bribery case में राजस्थान एसीबी ने दिल्ली पुलिस की एएसआई को गिरफ्तार किया

ACB arrests ASI
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कोटा में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा में मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में तैनात रेखा सिंह को बृहस्पतिवार रात को दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन से गिरफ्तार किया गया।

कोटा। राजस्थान भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा के एक व्यक्ति से 20,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोटा में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा में मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में तैनात रेखा सिंह को बृहस्पतिवार रात को दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एएसआई को दिन में बाद में एक अदालत के सामने पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि रेखा सिंह ने एक व्यक्ति से उसकी पत्नी से संपत्ति की अवैध मांग से जुड़े एक मामले में उसके परिवार के सदस्यों के नाम हटाने के एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

स्वर्णकार ने बताया कि पिछले साल सितंबर में मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि रिश्वतखोरी मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने कहा था कि उसे रेखा सिंह ने जब पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया था, उसने 14,000 रुपए उसी समय दे दिए थे। स्वर्णकार ने बताया कि व्यक्ति ने रेखा सिंह से कहा कि वह शेष रकम कोटा में देगा और उसने उसे वहां बुलाया। इसके बाद उसने पिछले साल नवंबर में ब्यूरो में इसकी शिकायत की।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री Jaishankar गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर वडोदरा पहुंचे

सहायक उपनिरीक्षक बृहस्पतिवार को कोटा पहुंची और शिकायतकर्ता के घर गई। स्वर्णकार ने बताया कि रेखा सिंह ने बृहस्पतिवार रात को नालंदा एक्सप्रेस के कोटा से दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले 20,000 रुपए की रिश्वत ली। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने रेखा सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से धन बरामद किया। स्वर्णकार ने बताया कि वे गुडला रेलवे स्टेशन पर उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान से पहले शिकायत की जांच की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़