राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ एसपी को तैनाती के लिए प्रतीक्षा सूची में डाला

Rajasthan CM
ANI

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सोलंकी और बिचौलिए गुड्डू लाल को एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

राजस्थान सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को उनके पद से हटाकर उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा सूची (एपीओ) में डाल दिया है।

कार्मिक विभाग ने आईपीएस अधिकारी लक्ष्मण दास को एपीओ में रखने का आदेश जारी किया। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अतिरिक्त एसपी प्रतापगढ़ को अगले आदेश तक प्रतापगढ़ एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

हालांकि, इस आदेश में इस कार्रवाई के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। वैसे यह कार्रवाई प्रतापगढ़ के अरनोद थानाधिकारी और एक बिचौलिए को कथित तौर पर आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद की गई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सोलंकी और बिचौलिए गुड्डू लाल को एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि सोलंकी और बिचौलिये ने इस व्यक्ति को धमकी दी थी कि यदि उसने उन्हें आठ लाख रुपये नहीं दिये तो वे उसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत फंसा देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़