राजस्थान में अब अनिवार्य नहीं होगा शादी का पंजीकरण करवाना, बाल विवाह को रोकने के लिए बनाया गया विधेयक सरकार ने वापस लिया

child marriage
रेनू तिवारी । Oct 12 2021 9:37AM

राजस्थान में बाल विवाह एक बड़ी समस्या है। अब राजस्थान ने इस फैसले को रोकने का फैसला किया है। विवाह संशोधन विधेयक 2021 को सरकार ने वापस ले लिया क्योंकि यह नाबालिगों सहित सभी विवाहों को पंजीकृत करना अनिवार्य करने के विवाद में फंस गया है।

भारतीय समाज में करोड़ो ऐसी शादियां है जो समाज के लोगों की बीच हुई है और किसी कोर्ट-कचहरी में इन शादियों का कोई पंजीकरण नहीं हुए। बिना पंजीकरण की शादियां लोक लंबे समय से निभाते आ रहे हैं। कुछ मॉर्डन समाज को छोड़ ते तो आज भी गांव सहित छोटे शहरों मे भी लोग सामाजिक रूप से लिए गये सात फेरों को कोर्ट-कचहरी तक रजिस्टर करवाने नहीं ले जाते। राजस्थान सरकार ने कुछ समय पहले एक ऐसी विधेयक बनाया जिसमें राजस्थान में होने वाली सभी तरह की शादियों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया। ये फैसला राजस्थान सरकार ने चाइड मैरिज को खत्म करने की दिशा किया था। राजस्थान में बाल विवाह एक बड़ी समस्या है। अब राजस्थान ने इस फैसले को रोकने का फैसला किया है। विवाह संशोधन विधेयक 2021 को सरकार ने वापस ले लिया क्योंकि यह नाबालिगों सहित सभी विवाहों को पंजीकृत करना अनिवार्य करने के विवाद में फंस गया है। सरकार ने पिछले महीने राज्य विधानसभा में विधेयक पेश किया था, लेकिन विपक्ष के साथ-साथ देश भर के समाज कल्याण संगठनों ने इसका विरोध किया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा को खुश करने के लिए आर्यन खान की गिरफ्तारी पर ममता क्यों चुप हैं? अधीर चौधरी का सवाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि विधानसभा में हाल ही पारित ‘राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधयेक 2021’’ पर पुन:विचार के लिए वह राज्यपाल से उसे वापस भेजने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को अध्ययन के लिए कानूनविदों को दिया जाएगा और उनकी सलाह के आधार पर इसे आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने का फैसला किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: 'सरकारी' कार्य संस्कृति को बदलने के लिए गतिशक्ति इंफ्रा मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे पीएम मोदी 

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर नन्हे हाथ कलम के साथ अभियान के तहत हौसलों की उड़ान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘इस कानून पर पूरे देश में विवाद हुआ कि इससे बाल विवाह को प्रोत्साहन मिलेगा। यह हमारे लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं है, हमने इसे वापस मांगने का निर्णय किया है। हम कानून विशेषज्ञों से इसपर फिर से सलाह लेने के लिए राज्यपाल से विधेयक वापस लौटाने का अनुरोध करेंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार का संकल्प है कि राजस्थान में किसी भी कीमत पर बाल विवाह नहीं सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसपर कोई समझौता नहीं होगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका (विवाह पंजीकरण कानून) फिर से अध्ययन करेंगे, उसके बाद तय करेंगे कि उसे आगे बढ़ाना है या नहीं... हमें कोई दिक्कत नहीं है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘विवाह पंजीकरण अनिवार्य करने का फैसला उच्चतम न्यायालय का था, उसी आधार पर कानून बनाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़