राजनाथ बोले- भारत के विरोध में ही अपना अस्तित्व देखता है पाकिस्तान

rajnath-said-pakistan-sees-its-existence-only-against-india
अंकित सिंह । Nov 22 2019 8:23PM

राजनाथ ने दावा किया कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया था, इसके बाद जम्मू और कश्मीर में कोई भी पुलिस की गोलीबारी के कारण नहीं मरा।

अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने हमेशा अपने वादे याद रखे हैं, हम अपने विचारधारा पर अडिग रहे हैं और इससे कभी विचलित नहीं हुए हैं। हमने लोगों का विश्वास जीता है। उन्होंने दावा किया कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया था, इसके बाद जम्मू और कश्मीर में कोई भी पुलिस की गोलीबारी के कारण नहीं मरा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत के विरोध में अपना अस्तित्व देखता है। इसकी हालत इतनी बिगड़ गई है कि महंगाई वहां रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भयानक आकार में है। फिर भी, वे भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखा है। उन्होंने कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगा है, लेकिन सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़