राजनाथ बोले- भारत के विरोध में ही अपना अस्तित्व देखता है पाकिस्तान

अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने हमेशा अपने वादे याद रखे हैं, हम अपने विचारधारा पर अडिग रहे हैं और इससे कभी विचलित नहीं हुए हैं। हमने लोगों का विश्वास जीता है। उन्होंने दावा किया कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया था, इसके बाद जम्मू और कश्मीर में कोई भी पुलिस की गोलीबारी के कारण नहीं मरा।
Rajnath Singh, Defence Minister in Lucknow: Pakistan sees its existence in opposing India. Its condition has deteriorated so much that inflation is on record-high there. Pakistan's economy is in terrible shape. Then also, they continue to support terrorism against India. https://t.co/jv1KWukj3n
— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2019
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत के विरोध में अपना अस्तित्व देखता है। इसकी हालत इतनी बिगड़ गई है कि महंगाई वहां रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भयानक आकार में है। फिर भी, वे भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखा है। उन्होंने कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगा है, लेकिन सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
अन्य न्यूज़