कोलकाता रेप-मर्डर मामलें पर बोले राकेश टिकैत, 10 दिन से चलाया जा रहा प्रोपगेंडा, BJP ने किया पलटवार

rakesh tikait
ANI
अंकित सिंह । Aug 21 2024 12:09PM

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह राकेश टिकैत जैसा कोई भी व्यक्ति द्वारा दिया गया सबसे शर्मनाक बयान है और वह भी तब जब राहुल गांधी ने कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या का पूरा मामला एक ध्यान भटकाने वाला है।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले को लेकर एक बयान देते हुए आरोप लगाया कि इस घटना का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल सरकार को बदनाम करने की व्यापक साजिश के तहत किया जा रहा है। मेरठ के ऊर्जा भवन में एक सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने सुझाव दिया कि कोलकाता की घटना पर चल रहा ध्यान राज्य सरकार को गिराने और राष्ट्रपति शासन लगाने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।

टिकैत ने मीडिया कवरेज में दोहरे मापदंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर जैसे भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं किसी की नजर में नहीं आती हैं। टिकैत ने कहा कि जब भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो कोई सवाल नहीं पूछता। बंगाल सरकार को बदनाम करने के लिए पिछले 10 दिनों से दुष्प्रचार चलाया जा रहा है। बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति का जिक्र करते हुए टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर मौजूदा स्थिति जारी रही तो भारत में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। 

उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश पर 15 साल तक राज करने वाली सरकार ने विपक्षी नेताओं को जेल भेजा और अब वे सभी जेल में हैं। यहां भी ऐसा ही होगा। टिकैत ने किसान आंदोलन पर भी बात की और दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई रणनीतिक चूक को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, "हमने लाल किले की ओर रुख करके गलती की। अगर 25 लाख किसान संसद तक मार्च करते तो हम उसी दिन अपना लक्ष्य हासिल कर लेते।"

इसे भी पढ़ें: 'कोलकाता रेप-मर्डर केस में कुछ ही घंटों में हुई गिरफ्तारी, बदलापुर में देरी से दर्ज हुआ मामला', Mahua Moitra का Maharashtra सरकार पर निशाना

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह राकेश टिकैत जैसा कोई भी व्यक्ति द्वारा दिया गया सबसे शर्मनाक बयान है और वह भी तब जब राहुल गांधी ने कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या का पूरा मामला एक ध्यान भटकाने वाला है। उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ एक साजिश है, पिछले 10 दिनों से यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। पूनावाला ने कहा कि मैं टिकैत और उनके समर्थकों और इंडी गठबंधन के संरक्षकों से पूछना चाहता हूं - क्या सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप भी दुष्प्रचार और साजिश है? सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई और संकेत दिया कि कैसे सबूतों को संस्थागत रूप से छुपाया जा रहा है।

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट दुष्प्रचार में शामिल है? क्या सीबीआई को जांच सौंपने वाला हाईकोर्ट दुष्प्रचार और साजिश में शामिल है? कृपया हमें बताएं कि जो माता-पिता न्याय की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ममता बनर्जी न्याय सुनिश्चित नहीं कर रही हैं, क्या वे दुष्प्रचार और साजिश का हिस्सा हैं? लेकिन इंडी गठबंधन के नेता कुछ क्यों बोलेंगे? राहुल गांधी इसे ध्यान भटकाने वाला कहते हैं, अखिलेश यादव - जब उनके अपने नेताओं पर बलात्कार का आरोप लगता है - कहते हैं कि लड़की का नार्को टेस्ट होना चाहिए, ये सभी चुप्पी की साजिश में लिप्त हैं। 

इसे भी पढ़ें: Kolkata doctor rape-murder case: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल Sandip Ghosh का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है CBI

उन्होंने कहा कि पहले दिन से सबूत नष्ट किए जा रहे हैं, डॉक्टरों और प्रदर्शनकारियों की आवाज दबाने के लिए सरकार का तानाशाही रवैया रहा है, लेकिन 'संविधान बचाओ' कहने वालों में से किसी ने भी सामने आकर एक शब्द नहीं कहा, पिछले 5 दिनों से आपने ममता बनर्जी के बंगाल में बहुत सारे बलात्कार के मामले देखे हैं, नर्सों और डॉक्टरों पर हमले लगातार जारी हैं, लेकिन कोई भी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है। वास्तव में, वे ममता बनर्जी का बचाव कर रहे हैं जो इसे साजिश, दुष्प्रचार और ध्यान भटकाने वाला कहकर पद छोड़ने तक से कतरा रही हैं। शायद अब INDI Alliance को अपना मुंह खोलना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि वे राहुल गांधी के बयान और राकेश टिकैत के बयान के बारे में क्या सोचते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़