असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर राम माधव की दो टूक, परमाणु ब्लैकमेल से कोई भी भारत को नहीं डरा सकता

Ram Madhav
ANI
अंकित सिंह । Aug 16 2025 11:59AM

आरएसएस नेता राम माधव ने एएनआई से कहा कि मुनीर की परमाणु धमकी से कोई डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसका उचित जवाब दिया है। परमाणु ब्लैकमेल से कोई भी भारत को नहीं डरा सकता।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता राम माधव ने शनिवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दिए जाने पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि इस तरह की धमकी से कोई नहीं डरता और भारत में ऐसी धमकियों का जवाब देने की समझ है। कुछ दिन पहले अमेरिका यात्रा के दौरान मुनीर द्वारा की गई इस टिप्पणी का विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध किया था और नई दिल्ली ने इस तरह की बयानबाजी जारी रखने पर दर्दनाक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

इसे भी पढ़ें: शताब्दी समारोह में पाकिस्तान-तुर्की-बांग्लादेश को निमंत्रण नहीं देगा RSS, सांस्कृतिक संगठन ने पहली बार लिया कूटनीतिक स्टैण्ड

आरएसएस नेता राम माधव ने एएनआई से कहा कि मुनीर की परमाणु धमकी से कोई डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसका उचित जवाब दिया है। परमाणु ब्लैकमेल से कोई भी भारत को नहीं डरा सकता। अगर नौबत आ गई तो क्या किया जाए? भारत की भी अपनी समझ है। इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या अमेरिका अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी टिप्पणियों का समर्थन कर रहा है, आरएसएस नेता ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उतने सहज नहीं हैं जितना पहले सोचा गया था, और वे बड़े लेन-देन वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत को "भावुक" होने और ट्रंप के तरीके से निपटने की ज़रूरत नहीं है, जैसे दूसरे देश भी अपने तरीके से निपटते हैं।

उन्होंने कहा कि हम बहुत भावुक लोग हैं, हम ट्रंप के तरीके को क्यों नहीं समझ पा रहे हैं? ट्रंप ने खतरनाक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के साथ भी संपर्क बनाए रखा है, सिंगापुर में उनसे बात की है और कहा है कि वे दोस्त हैं। इसी वजह से उत्तर कोरिया और अमेरिका के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आया। बस यूँ ही, वह (डोनाल्ड ट्रंप) सोचते हैं कि बुरे लोगों के साथ काम करके मैं उन्हें ठीक कर दूँगा।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और स्वतंत्रता आंदोलन

ट्रम्प द्वारा बार-बार टैरिफ लगाने की धमकी और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के झूठे दावों के बारे में माधव ने कहा, "ट्रम्प उतने सरल नहीं हैं जितना हम पहले सोचते थे। वह एक बड़े लेन-देनवादी व्यक्ति हैं और उनके दिमाग में यह स्पष्ट है कि वह जो कुछ भी कर रहे हैं, वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। यही उनका लक्ष्य है।" अफगानिस्तान में युद्ध के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ से हाथ मिलाया था, इसका जिक्र करते हुए माधव ने कहा, "वह मुनीर के साथ ऐसा कर रहे हैं, हम इसका पूरी तरह विरोध करते हैं, लेकिन अमेरिका ने (परवेज़) मुशर्रफ के साथ भी यही राजनीति की थी, वह मुशर्रफ आतंकवाद का इतना समर्थन करते थे। अमेरिका ने अफगानिस्तान में युद्ध के लिए मुशर्रफ से हाथ मिलाया था, तब भी हमने इसका विरोध किया था। अपने हितों को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की एक खास शैली है।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़