गुरुग्राम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने, मकान मालिक के रिश्तेदार ने दिया वारदात को अंजाम

देश की राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में 13 साल की दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है।
देश की राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में 13 साल की दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता दिल्ली की रहने वाली थी ,जिसके साथ उनके मकान मालिक के एक रिश्तेदार ने गुरुग्राम में रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी।
पीड़िता के पिता ने बताया कि 17 जुलाई को मकान मालिक की पत्नी हमारे पास आई और कहा कि इसकी भाभी ने बच्चे को जन्म दिया है और वह सेलिब्रेशन में मेरी बेटी को भी साथ ले जाना चाहती है उसने कहा कि वह गुरुग्राम में उसके भाई के घर पर ही रह सकती है और उसकी बेटी के साथ खेल भी सकती है।
फिर अचानक 23 अगस्त की दोपहर 3:00 बजे के आसपास मकान मालिक ने उसे बताया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है, और उसे एक प्राइवेट पीसीआर से दिल्ली लाया गया। पिता को शक हुआ तो उसने पीसीआर कॉल कर नरेला पुलिस को मौके पर बुलाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैं रेप की पुष्टि होने के बाद आईपीसी की धारा 302 (मर्डर और धारा ),120 बी और एससी एसटी एक्ट के साथ साथ अन्य धाराएं जोड़कर केस दर्ज कर लिया गया है। और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य न्यूज़