कश्मीर में कोविड-19 के चार और मामले सामने आने के बाद पाबंदियां सख्त, कुल 11 मामले

Kashmir

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पहले जिन लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनमें से एक की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को लगातार आठवें दिन लोगों की आवाजाही और उनके एकत्र होने पर पाबंदी जारी रही।

श्रीनगर। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार को कश्मीर में लोगों की आवाजाही तथा उनके एकत्र होने पर पाबंदियां और अधिक सख्त कर दी गईं। बुधवार को घाटी में संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही कोविड-19 के कुल 11 मामले हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पहले जिन लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनमें से एक की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को लगातार आठवें दिन लोगों की आवाजाही और उनके एकत्र होने पर पाबंदी जारी रही। उन्होंने कहा कि बुधवार को सामने आए चार नए मामले बांदीपुरा जिले से हैं, इन्हें देखते हुए पाबंदियां सख्त कर दी गई हैं। सुरक्षा बलों ने कई सड़कें सील कर दीं और अवरोधक लगा दिए। शहर के आवासीय इलाकों में पुलिस के वाहनों से घोषणा की गई कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गई है, साथ ही लोगों से घरों के भीतर रहने को कहा गया। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में दो और नए मामले, एक मृत महिला के संक्रमित होने की पुष्टि 

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से भी पाबंदियों की घोषणा की गई। जनता तक आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने एक व्यवस्था बनाई है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया है और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। हालांकि कई स्थानों पर निषेधाज्ञा के उल्लंघन की खबर है जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया और उनके वाहन जप्त कर लिए। सऊदी अरब से 16 मार्च को उमरा करके लौटी खानयार इलाके की रहने वाली 67 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद घाटी के कई हिस्सों में पिछले बृहस्पतिवार को पाबंदियां लगाई गई थीं।

इसे भी देखें : देशभर में Coronavirus से 3 और मरे, सरकार ने Lockdown में जनता को दी ये बड़ी राहतें 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़