गुजरात में चुनावी तैयारियों की समीक्षा हुई समीक्षा, CEC ने कहा- राज्य में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता

CEC Rajiv Kumar
ANI
अंकित सिंह । Sep 27 2022 5:39PM

सीईसी राजीव कुमार गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि से आने वाले उम्मीदवार को लेकर भी बड़ी बात कही है।

गुजरात में चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजनीतिक दल तो पहले से ही गुजरात में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। दूसरी ओर आज चुनाव आयोग की एक बड़ी बैठक हुई है। चुनाव को प्रलोभन मुक्त कैसे बनाया जाए, इस पर भी एक बड़ी चर्चा हुई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और ईसी अनूप चंद्र पांडे आज गुजरात पहुंचे थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयोग अनूप चंद्र पांडे ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रलोभन मुक्त और सुचारू संचालन के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की है। चुनाव आयोग की ओर से गुजरात में चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की गई है। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले गुजरात दौरे पर अमित शाह, गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल का किया शिलान्यास

सीईसी राजीव कुमार गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि से आने वाले उम्मीदवार को लेकर भी बड़ी बात कही है। राजीव कुमार ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के चयन पर राजनीतिक दलों को कारण देना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में तीन बार विज्ञापन देना होगा ताकि नागरिक सूचित निर्णय ले सकें। चुनाव आयोग की ओर से प्रशासन के साथ में एक बड़ी बैठक की गई है।

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया बोले- बीजेपी सरकार से लोग परेशान, गुजरात में आप बनाएगी सरकार

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर दिसंबर में प्रस्तावित है। गुजरात विधानसभा में 182 सीट हैं। वर्तमान में भाजपा की सरकार है। उसके पास 111 सीट हैं। गुजरात में भाजपा के लिए सत्ता में वापसी करना एक बड़ी चुनौती है। गुजरात में लंबे समय से भाजपा की सरकार है। वहीं, कांग्रेस भी गुजरात में बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही। कांग्रेस को इस बात की उम्मीद है कि गुजरात में इस बार उसके सरकार बनेगी। गुजरात चुनाव इस बार दिलचस्प होने के भी आसार है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आम आदमी पार्टी के वहां जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। अब तक गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच में मुकाबला हुआ करता था। लेकिन आप वहां आम आदमी पार्टी एक नए विकल्प के तौर पर सामने आई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़