छत्तीसगढ़ विधानसभा में डीएपी खाद पर हंगामा, वेल में पहुंचे विपक्षी विधायक, 30 कांग्रेस सदस्य एक दिन के लिए निलंबित

Chhattisgarh assembly
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jul 17 2025 4:44PM

रमन सिंह ने आगे कहा कि मेरी चेतावनी के बाद भी वे विधानसभा से बाहर नहीं गए और मुझे प्रश्नकाल स्थगित करना पड़ा। मैंने विधायकों को आज के लिए निलंबित कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पारंपरिक मूल्यों को ऊंचा रखा जाएगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को हंगामा करने के बाद कांग्रेस के तीस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। प्रदर्शनकारी विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। स्पीकर रमन सिंह ने कहा कि आज का दिन राज्य की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला था। 25 साल की परंपरा को तोड़ते हुए आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में नारे लगाए गए और प्रश्नकाल बाधित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने दी भाजपा को सलाह, दलित नेता को प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराधिकारी घोषित करने का बढ़िया मौका

रमन सिंह ने आगे कहा कि मेरी चेतावनी के बाद भी वे विधानसभा से बाहर नहीं गए और मुझे प्रश्नकाल स्थगित करना पड़ा। मैंने विधायकों को आज के लिए निलंबित कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पारंपरिक मूल्यों को ऊंचा रखा जाएगा। प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने राज्य में डीएपी की माँग और उसकी आपूर्ति के बारे में पूछा और पूछा कि क्या इस उर्वरक की कमी है।

इसे भी पढ़ें: NCERT ने Mughals पर बदला पाठ, Babur आक्रमणकारी, Akbar क्रूर और Aurangzeb सैन्य शासक घोषित किये गये, राजनीति गर्माई

अपने उत्तर में, राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि केंद्र ने खरीफ फसल सीजन 2025 में राज्य के लिए 3,10,000 मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने अप्रैल से जून 2025 तक 2,19,100 मीट्रिक टन की आपूर्ति योजना जारी की थी, जिसके विरुद्ध 30 जून तक 1,08,155 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन (रबी 2024-25) के 40,746 मीट्रिक टन के बचत स्टॉक सहित कुल 1,48,900 मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है। मंत्री ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में डीएपी आपूर्ति में कमी 30 जून तक जारी आपूर्ति योजना के विपरीत दिखाई दे रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़