लोकसभा में उठा सबरीमाला का मुद्दा, विपक्ष और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप

sabarimala-issue-raised-in-the-lok-sabha
[email protected] । Jan 4 2019 4:26PM

सबरीमाला मंदिर में प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ।

नयी दिल्ली। केरल के सबरीमाला में बृहस्पतिवार को हुए प्रदर्शन और हिंसा का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठा जहां कांग्रेस ने हिंदूवादी संगठनों की हड़ताल में हिंसा होने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा ने इस घटनाक्रम के लिए केरल की माकपा नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराया। शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केरल में पिछले दो तीन दिन में जो कुछ हुआ, वह दुखद है।

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला में दो महिलाओं ने की पूजा, बोलीं- हम नहीं हैं किसी भी एजेंडे का हिस्सा

केरल के घटनाक्रम के विरोध में काली पट्टी पहने वेणुगोपाल ने कहा, ‘कल भाजपा के लोगों ने राज्य में हड़ताल घोषित की, जिसमें तोड़फोड़ और हिंसा हुई। मीडियाकर्मी भी इसमें चोटिल हुए। हम चाहते हैं कि राज्य में इस समस्या का समाधान निकाला जाए। हिंसा से हल नहीं निकल सकता।’ माकपा के पी करुणाकरण ने कहा कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला दिया। भाजपा के कई नेताओं ने भी इस फैसले का समर्थन किया था। केरल सरकार भगवान अयप्पा के भक्तों को संरक्षण देना चाहती है। संविधान में सभी नागरिकों को पूजास्थल पर जाने का अधिकार है।

भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ माकपा के लोग धर्म और अध्यात्म को नहीं मानते और धर्म विरोधी हैं लेकिन आज धर्म की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माकपा के लोग परंपराओं को नहीं समझते। सबरीमाला मंदिर की अपनी परंपराएं हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लेखी ने कहा कि सबरीमाला में पिछले कुछ दिन में हुई हिंसा और एक मौत के लिए राज्य की सरकार जिम्मेदार है। माकपा के लोग वहां माहौल को भड़का रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सबरीमला अधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका पर शीघ्र सुनवाई से कोर्ट का इनकार

गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ हिंदू संगठनों ने गुरूवार को प्रदर्शन किया। हड़ताल के दौरान हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़