संगीत सोम ने कहा- टीकाकरण पर सवाल उठाने वाले पाकिस्‍तान चलें जाएं, वैज्ञानिकों पर शक न करें

Sangeet Som

भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने चंदौसी में पत्रकारों से बातचीत में कोविड-19 टीकाकरण के सवाल पर कहा किदुर्भाग्य से कुछ मुस्लिमदेश पर भरोसा नहीं करते, देश के वैज्ञानिकों, पुलिस और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करते हैं, उनकी आस्‍था पाकिस्‍तान में है तो वे पाकिस्‍तान चलें जाएं लेकिन वैज्ञानिकों पर शक न करें।

संभल (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने चंदौसी में पत्रकारों से बातचीत में कोविड-19 टीकाकरण के सवाल पर कहा किदुर्भाग्य से कुछ मुस्लिमदेश पर भरोसा नहीं करते, देश के वैज्ञानिकों, पुलिस और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करते हैं, उनकी आस्‍था पाकिस्‍तान में है तो वे पाकिस्‍तान चलें जाएं लेकिन वैज्ञानिकों पर शक न करें। संभल पहुंचे संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर टिप्पणी करते हुए कहा वह कई महीने जेल में रहकर आएं हैं तो उनकी (सोमनाथ भारती) गुंडों की तरह हो गई है और सोमनाथ भारती से लेकर अरविंद केजरीवाल तक की बुद्धि भ्रष्‍ट हो गई है।

इसे भी पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में बढ़ी सतर्कता, कानपुर व हमीरपुर में पाये गये मृत पक्षी

इसके पहले चंदौसी के आशीष गार्डेन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा उद्यमी सम्‍मान समारोह को बतौर मुख्‍य वक्‍ता संबोधित करते हुए सोम ने समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा उनके (अखिलेश यादव) शासन काल में उत्तर प्रदेश को मुगल सल्तनत बना दिया गया, लेकिन अब वो मुगल शासन के आख़िरी शासक ही रहेंगे, उनका नंबर अब नहीं आएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़